ढुटेर में हुई सोशल ऑडिट, दी योजनाओं की जानकारी

शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया/आशुतोष सिंह)। घोरावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर के पंचायत भवन पर बुधवार को गांव के सम्मानित नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट हुई। जिसमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) व प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) सहित ग्राम विकास मद में हुए आय-व्यय आदि की गहनता से समीक्षा की। इस दौरान उपस्थित कुछ

मनरेगा मजदूरों द्वारा मजदूरी बकाए की भी शिकायत की गई। राकेश कुमार ने बताया कि पात्रता सूची में नाम शामिल होने के बाद भी सेक्रेटरी द्वारा द्वेष भावना से उन्हें प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) से वंचित कर दिया गया है। बैठक में ब्लाक कोऑर्डिनेटर ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को विधिवत जानकारी दी गई। इस मौके पर सोशल ऑडिट टीम के सदस्य राम निहोर, अरविंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, निर्मला मौर्या, ग्राम प्रधान सुरती देवी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह चौहान, रोजगार सेवक आनंद कुमार मौर्य, पंचायत सहायक कुमारी प्रतीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक समन्वयक सुमन गुप्ता, सफाई कर्मी लाल बहादुर, सर्वेश, रामलखन चौहान, विजय कुमार मौर्य, नन्हे सहित तमाम ग्रामीण जन आदि मौजूद रहे।

Translate »