मौसम का मिजाज देख दो रात से बिजली गायब, गाँवों में अंधेरा

विद्युत व्यवस्था ठप होने से चिलचिलाती धूप में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव/आशुतोष कुमार सिंह)। एक तरफ प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का आदेश जारी की हुई है जो हवा हवाई साबित हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछले तीन दिनों से कुछ घंटों की आपूर्ति बहाल कर सबस्टेशन पर तैनात अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। हवा के साथ पानी ने सबस्टेशन शाहगंज के लगभग चार दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में डूबने को विवश कर दिया हैं । वहीं सबस्टेशन पर तैनात जेई के द्वारा अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोई कोशिश न करना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन चुका है और उपभोक्ता सरकार को कोस रहे हैं। हल्की बूंदा बांदी और ठंडी हवा के डर से बिजली गायब होने के बाद शाहगंज सबस्टेशन के लगायत सभी गावों में अंधेरा पसर गया हैं। सबस्टेशन से जुड़े लगभग चार दर्जन से ऊपर गाँवों की बत्ती गुल होने से बुधवार को पेयजल की किल्लत खड़ी हो गयी। पूरी रात उमस और गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकल कर चहल कदमी करते रहे। बताया गया कि तार गिर जाने से लाइन में फाल्ट हो गया है जिसके कारण यह समस्या खड़ी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि आये दिन जर्जर उपकरण के कारण फाल्ट दूर होने का नाम ही नही ले रहा है। बरसात के मौसम में हप्तों बिजली गायब रहना आम बात है। आये दिन फाल्ट के बाबत बिभागीय अधिकारी जानकारी चाहने पर सबस्टेशन पर तैनात जेई का फोन न लगना समस्याओं को बढाने जैसा उपभोक्ताओं को महसूस होता है। बिजली आने की जानकारी ह्राटसाप ग्रूपो के माध्यम से उपभोक्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह, भाजपा नेता माला चौबे, राजू केशरी, विष्णु सहित अन्य पूछते पूछते थक हारकर चुप हो जाते है खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बंद थी। इस बाबत जेई से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नही लग सका जिससे सही जानकारी मिल सकी।

Translate »