बीजपुर, (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव स्थित बैढन बीजपुर सड़क मार्ग पर पैदल जा रहा एक बच्चा सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसकी इलाज के दौरान हास्पिटल में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र टीमल उम्र 10 वर्ष सड़क किनारे पटरी पकड़ कर पैदल कहीं जा रहा था कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। बच्चा चपेट में आते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। तब तक किसी की नजर सड़क पर गिरे बच्चे पर पड़ी तो ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल उसको लेकर परियोजना के धन्वन्तरि अस्प्ताल पहुँचे जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हास्पिटल से मेमो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धी भेज कर अग्रिम करवाई में जुट गई। इधर बच्चे के मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal