संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के पास मंगलवार को ओवरलोड पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना लगभग 9 बजे सुबह की बताई जा रही हैं। प्रतिदिन की भांति पिकअप मांची थाना क्षेत्र के सोहदाग से रामगढ़ की ओर जा रही थी । ज्यों ही सिरसी गांव के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये। पिकअप की छत पर बैठे

सुखदेव खरवार ( 65 ) पुत्र जीतू खरवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज राजेश कुमार सिंह और मनोज सिंह ने फोर्स के साथ सभी घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से प्रा स्वास्थ्य केंद्र चतरा भेजवाया।घायलों में किरण देवी 50 निवासी कजियारी, दीपक 17 निवासी मझुई, इंद्रावती 40 निवासी पथरकुआं, रूपवंती 50 निवासी सोमा, हिरन देवी 50 निवासी सोहदांग,असुलेख 22 निवासी सोहदांग, सीता 40 निवासी नगवां, सोमवंती 40 निवासी सोहदांग, चंद्रावती 50 पथरकुआं,यशोदा 50 निवासी पथरकुआं, गीता 30 निवासी कजियारी, लक्ष्मीना 45 निवासी नगवां, गुलाबी 60 निवासी सूअरसोत, दुबिन 22 निवासी कजियारी,राजकुमार 60 निवासी कजियारी, लक्ष्मीना 45 निवासी कजियारी, शांति 45 निवासी पथरकुआं, संतरा 45 निवासी पथरकुआं, रामराज 18 निवासी मझुई, काजल 14 निवासी नगवां, सीतवंती 40 निवासी कजियारी,राजेश 13 निवासी कजियारी, फुलवा 18 निवासी कजियारी, लक्ष्मीना 45 निवासी नगवां, गुलाबी 60 निवासी सूअरसोत, दुबिन 22 निवासी कजियारी,राजकुमार 60 निवासी कजियारी, लक्ष्मीना 45 निवासी कजियारी, शांति 45 निवासी पथरकुआं, संतरा 45 निवासी पथरकुआं, रामराज 18 निवासी मझुई, काजल 14 निवासी नगवां, सीतवंती 40 निवासी कजियारी, राजेश 13 निवासी कजियारी, फुलवा 18 निवासी पथरकुआं, सभी थाना मांची राजमती 40 निवासी रघुनाथपुर थाना रामपुर बरकोनियां व प्रमिला 35 निवासी सरईगांढ़ थाना रायपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्रा स्वास्थ्य केंद्र चतरा में भर्ती कराया, जहा प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक सुखदेव खरवार के शव को पन्नूगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे,
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने घायलों का हाल जाना।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal