ग्राम विकास अधिकारी ने बीमारी का बहाना दे,कर रहा टाल मटोल

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। महुअरिया टेंडर घोटाले सहित बैरखड़ में ब्रेंच घोटाले के आरोपी, धोरपा में 21 आईडी पर हैंडपम्प के चबूतरा निर्माण के नाम पर लगभग सवा चार लाख व बैरखड़ में हैंडपम्प निर्माण के नाम पर 8 लाख रुपये निकालने वाले सेक्रेटरी भारत भूषण भारती का एक और कारनामा उजागर हुआ है। ग्राम पंचायत मेदिनीखाड़ में अभी तक टैंकर की सुपुर्दगी ग्राम प्रधान को नही मिली है और इधर घोरावल ब्लॉक में उनका तबादला हो गया है ,टैंकर ना होने से पूरी गर्मी मेदिनीखाड़ के ग्रामीण पानी के लिए तड़पते रहे। किसी तरह से ग्राम प्रधान ने एक टैंकर चलवाया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है गाँव का टैंकर को संबंधित सेक्रेटरी ने बेच दिया है इस कारण ग्राम पंचायत में टैंकर अभाव में जलापूर्ति नही हो सकी पूरी गर्मी गर्मी पेयजल के लिए तरसते रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबुलाल ने बताया कि अभी तक टैंकर उन्हें नही मिला है जबकि एक साल बीत गए। उन्होंने बताया कि टैंकर बगल के गाँव से आने वाला था लेकिन अभी तक नहीं आया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal