यातायात पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

चोपन-सोनभद्र (सत्यदेव पांडेय)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान जारी है। रविवार को पुलिस ने नगर भर में अभियान चलाया। आम नागरिकों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग की अपील की। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। यातायात पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र के टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड वाहन चालकों, स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। पुलिस ने क्षेत्र

भर में लोगों को पंपलेट बांटे इसके साथ ही नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही कहा कि यदि कहीं भी कोई संड़क दुर्घटना हो जाती है तो आप बिना हिचक के उसका सहयोग करें और तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में पहुचाने में सहयोग करें ताकि समय रहते घायल को समुचित इलाज मुहैया हो सके आपके प्रयास से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। आप लोग ये कत्तई न सोचे की घायल की मदद करने के दौरान पुलिस आपको परेशान करेगी।

Translate »