फ्लाई ओवर पर लाइट व 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग की उठी मांग

सोनभद्र। नगर में आए दिन फ्लाईओवर पर हो रही आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर सोनभद्र नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर के ऊपर बने फ्लाई ओवर की पूरी सीमा तक लाइट लगवाई जाए व पूरे फ्लाई ओवर पर 24 घंटे 2-3 पुलिस वाहन या डायल 100 की तैनाती कराई जाए। मांगपत्र के माध्यम से मांग किया कि जिला मुख्यालय सदर रॉबर्ट्सगंज नगर के ऊपर से होकर गुजरने वाले फ्लाईओवर पर पूर्व में भी कई वारदाते हो चुकी हैं और आज भी ये फ्लाईओवर सूनसान व अंधेरा होने के कारण मुख्यालय में आपराधिक गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है। ऐसे में सिर्फ़ इस पूरे फ्लाईओवर पर लाइट लगवा देने से ये स्थान रौशन हो जाएगा और रौशनी हो जाने के कारण इस स्थान पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग रुकने या अपराध करने से डरेंगे और इससे स्थानीयो व राहगीरों दोनों को ही बेहद सहूलियत होगी। साथ ही इस फ्लाईओवर पर पूर्व में हुई आपराधिक घटनाओं व वारदातों को मद्देनजर रखते हुए पूरे फ्लाईओवर पर 24 घंटे या मुख्यत: रात भर 2-3 पुलिस वाहन या डायल 100 की तैनाती कराई जाए। जो कि निरंतर सक्रियता से सिर्फ़ फ्लाईओवर पर ही नज़र रखें। सिर्फ़ इन दो व्यवस्थाओ की बहाली मात्र से ही पूरे फ्लाईओवर को बेहद रौशन व सुरक्षित बनाया जा सकता है और यहां सूनसान व अंधेरे के कारण होने वाली भविष्य की कई आपराधिक घटनाओं को टाला जा सकता है।

Translate »