चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के आधार पर चोपन में बनवाए गये गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे राकेश सचान खादी ग्राम उद्योग लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, रविंद्र जायसवाल स्टांप एवं पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा चोपन स्थित गौशाला में मुख्य रुप से प्रमुख समस्या व व्यवस्था कराये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मांग की कि

1-चोपन अंतर्गत स्थित गौशाला में उनकी सुरक्षा व संरक्षण हेतु बाउंड्री कराया जाये-
2- गौशाला में इनकी देख रेख में रहने वाले कर्मचारियों हेतु कमरे की व्यवस्था-
3-गौशाला में एक हैंडपंप की व्यवस्था-
4- गौशाला में उनके खाने हेतु हरी घास की व्यवस्था-
5- गौशाला में पशुओं हेतु चारा हेतु प्रति १ गाय के लिए मिलने वाली धनराशि बढ़ाया जाए जिससे की उनके खान पान की कमी की वज़ह से कोई दिक्कत न हो।
6-जनपद में रोड़ पर घुम रहे छुट्टा मवेशियों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुये हाईवे पर मवेशियों को गौशाला तक पहुचाने हेतु अधिकारीयों की जिम्मेदारी दी जाये-
7-जनपद सोनभद्र में मवेशियों के उपचार हेतु कम से कम 2-2 एम्बुलेंस विकास खण्ड स्तर पर व्यवस्था किया जाये-
8- जनपद में रोड़ पर घायल होने वाले मवेशियों का इलाज हेतु अधिकारीयों की जिम्मेदारी दी जाये-
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal