एकमुश्त बिजली बिल समाधान योजना शिविर में जमा हुए तीन लाख

बीजपुर ,(सोनभद्र) । एकमुश्त बिजली बिल समाधान योजना के अंतर्गत शुक्रवार को सेवकामोड पर लगे शिविर में बिजली बिभाग ने लगभग एक सौ पच्चास लोगों के बिजली बिल मीटर सहित अन्य कमियों में सुधार करते हुए राजस्व वसूली के रूप में तीन लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा कराएं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की भीड़ कैम्प पर पहुँच कर सरकार की योजना का लाभ लेते हुए मीटर और अधिक आये बिल में संसोधन करा कर बिल जमा किए। इस अवसर पर उप खण्ड अधिकारी

तीर्थराज कुमार, अवर अभियंता महेश कुमार , बाबू जितेंद्र कुमार, टीजी टू अयोध्या प्रसाद, प्रमोद कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, लाइनमैन सन्दीप , अनिल, विकेश , श्रवण, देवनारायण, आदि ने शाम तक उपभोक्ताओं के बिल में संसोधन करा कर बिल जमा कराने में लगे रहे। एसडीओ तीर्थराज कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में पुनः कैम्प का आयोजन किया जाएगा जो लोग किसी कारण से अपना बिल सुधार कराने और जमा करने से छूट गए है वे एकमुश्त योजना के अंतर्गत अवसर का लाभ लेकर बिल जमा करा दें अन्यथा कनेक्शन काटने की प्रक्रिया के तहत उपभोक्ताओं को कानूनी करवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Translate »