बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। प्रभारी निरीक्षक बभनी मनोज कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक दुद्धी क्षेत्र की संयुक्त टीम की छापेमारी में सरकारी बियर की दुकान से 7 पेटी 41 शीशी देशी शराब बरामद किया गया। बुधवार को शराब धर पकड़ के विरुद्ध चले अभियान के तहत हुई कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि

मुखबिर की सूचना पर देर रात संयुक्त टीम द्वारा बभनी आसनडीह रोड परसाटोला स्थित सरकारी बियर की दुकान से 7 पेटी 41 शीशी देशी शराब बरामद किया गया टीम ने अवैध कारोबार में संलिप्त सरकारी बियर की दुकान को सील कर दिया गया और सेल्समैन अजय जायसवाल को गिरफतार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध 420 आईपीसी व आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई किया गया। इस दौरान टीम के साथ आबकारी क्षेत्र दुद्धी क्षेत्र अनुपम सिंह शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal