बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के घघरी गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। महिला की माता सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय धनपतिया देवी की पुत्री प्रमिला देवी ने गुरुवार की सुबह घर से 100 मीटर दूर महुआ के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। मृतिका की मां ने बताया कि छः माह पूर्व प्रमिला की शादी म्योरपुर थाना क्षेत्र के बरवाटोला निवासी मनोज पुत्र बिगन के साथ हुई थी उसने बताया कि एक जून को ससुराल से मायके आई थी। सुबह उठी और घर से बाहर जाकर फांसी लगा ली।बताया कि फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका की मां की तहरीर पर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal