नगर के पूरब मुहाल में योग शिविर का किया गया आयोजन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिलन सिंह के निर्देशन एवं डॉ अपूर्व प्रियदर्शी की देखरेख में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनभागीदारी एवं जनजागरण वृद्धि को लक्षित कर योग माह का सफल

आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को सर्वोदय ग्राम विकास परिषद महिला स्वधार गृह पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज में योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में वृद्धाओं एवं महिलाओं को योग के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । प्रतिभागियों में योग को

अपने जीवन का अंग बनाने के प्रति उत्साह देखा गया । हेल्थ वेलनेस सेन्टर लोढ़ी के योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ एवं मन शांत रहता है तथा बीमारियां निकट नही आती हैं । योग सहायक अरुण सिंह, स्वाधार गृह के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अधीक्षिका अमृता, प्रियंका, नेहा ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में आयुष कवच ऐप के माध्यम से पंजीकरण विधि समझायी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal