आठवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज

चुर्क /गुरमा/सोनभद्र ।आज 09 जून 2022 को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी क्रम में आज जिला कारागार में आने वाला आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए जेल के मुखिया श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे जी को पतंजलि योगपीठ की जीवन दर्शन पुस्तक प्रदान करते हुए यह संकल्प दिलाया कि 21जून को जिला कारागार के सभी बंदियों को और सभी कर्मचारियों को योग दिवस में सम्मिलित करें और योग शिविर में उपस्थित होकर अपने तन मन को शांत और शुद्ध करें।और हमारे भारत वर्ष में सभी स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा जिसमें से अपना सोनभद्र जिले के सभी लोग योग करेंगे। और इसके लिए अभी से क्या क्या योगासन करना है सभी को अभ्यास करने के लिए भी लगातार जेल परिसर में बंदियों समेत जेलर साहब योग कर रहे हैं।ऐसा श्री जगदंबा प्रसाद जी द्वारा बताया गया और पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा सप्ताह के सभी रविवार को निःशुल्क योग शिविर लगाया जाता है।और सभी को योग की जानकारी के साथ जड़ी बूटी के बारे में एक्यूप्रेशर के बारे में तथा मानसिक तनाव दूर हो इसके लिए ध्यान और प्राणायाम करने के विधि भी बताए जाते हैं।

Translate »