भाजपा जिला कार्यसमिती की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिती की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुयी बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री/ जिला प्रभारी सोनभद्र अशोक चौरसिया उपस्थित रहे। जिला कार्यसमिती का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक मे पिछली कार्ययोजना की समीक्षा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा के साथ ही जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव समिती के सामने पेश किया जिसका अनुमोदन समिती मे उपस्थित सभी सदस्यो ने ध्वनी मत से पारित किया। बैठक की

अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एक ध्येय को लेकर काम करते है वह ध्येय मंत्र है भारत माता की जय और भारत पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन हो दुनिया जब हर क्षेत्र मे बहुत पीछे थी उस समय हमारा देश दुनिया का मार्गदर्शक बना क्योकि उस समय भी हमारे यहां नालन्दा और तक्षशीला जैसे विश्वविद्यालय हुआ करते थे और हम शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करते थे उस समय हम अखण्ड थे इसलिए विश्व गुरु में सिकन्दर जैसे आताताई ने कारण कोशिश के बाद भी भारत पर विजय प्राप्त नही कर सका क्योकि हम एक थे

और हमारे राजा चन्द्रगुप्त हुआ करते थे। आजादी के 67 साल के इतिहास में भारत का कोई राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री किसी मंदिर में नही गया हमारे टैक्स से दिये पैसे मदरसा व कब्रिस्तान का निर्माण किया गया और आज 2014 के बाद से यह परिपाटी बदली जिसके फलस्वरुप बाबा विश्वनाथ कारीडोर हो मां विन्ध्यवासिनी धाम हो या अयोध्या राममंदिर का निर्माण हो सब भव्य व दिव्य स्वरुप के साथ तैयार हो रहा है। हमारी सरकार मोदी जी के मार्गदर्शन मंे किसी जाति धर्म मजहब के लिए काम नही करती है हमारा सिद्धांत है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य किया जाय। हमारी पार्टी मे ही यह संभव है कि बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है। हमारा देश फिर से कैसे अखण्ड भारत व विश्वगुरु बन सकता है इसके लिए हमारी सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है आने वाला समय इसका साक्षी होगा। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी ने संकल्प लिया है कि सरकार कि सभी योजनाओं को हम सब मिलकर गरीबों व वंचितो तक पहुंचायेंगे आज अपने जनपद में लगातार विकास का कार्य हो रहा है चाहे वो पानी का हो बिजली का हो या पुल निर्माण की बात हो या गरीब कल्याण की बात हो हर क्षेत्र मे तेजी से कार्य हो रहा है आगे हम सबको नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार रहना है। कार्यसमिती को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि इस कार्यसमिती मे संगठन विस्तार के साथ साथ सरकार की उपलब्धियों पर सार्थक चर्चा हो रही है इसलिये यह कार्यसमिती साकार मानी जायेगी। हमारे संगठन ने हारे हुए बूथों का चयन किया है और उस पर पूरे देश में कार्य किया जा रहा है अतः हम सब मिलकर संगठन और सरकार को साथ लेकर जिले के विकास के लिए कार्य करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि 10 जून से 20 जून तक मण्डल कार्यसमिती का बैठक होना तय हुआ है सभी विधानसभाओं में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बूथ ग्रेडिंग का कार्य हो चुका है 10 जून को दोपहर 2 बजे रामलीला मैदान में गरीब कल्याण सभा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है 13 जून को बूथ संपर्क अभियान है जिसमे सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर रहेंगे। 21 जून योग दिवस का कार्यक्रम जिले मे 300 स्थान पर होना है इसलिए हम कहते है कि हमारी पार्टी लगातार काम करने वाली पार्टी है और कार्यकर्ता हमारी पूंजी है। जिला कार्यसमिती बैठक को सदर विधायक भूपेश चौबे व दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड ने भी संबोधित किया। बैठक मे मुख्यरुप से पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार केशरी,अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, श्रवण गोंड, रामलखन सिंह, अजीत रावत,शारदा खरवार, देवेन्द्र पटेल, सहित सभी जिला कार्यसमिती के सदस्य उपस्थित रहे।

Translate »