ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जिला के नरखोरिया खुर्द गांव में शिव मंदिर परिसर में विगत 5 जून से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के बैनर तले नवयुग सृजन संकल्प, 12 कुंडी, चार दिवसीय, गायत्री महायज्ञ का समापन भोजन भंडारे के साथ संपन्न हुआ। 12 कुंडीय यज्ञ में आसपास के गांव से आए भारी संख्या में नर नारियों ने प्रतिदिन कई पालियों में बैठकर विश्व कल्याणार्थ बिना किसी भेदभाव के गायत्री महामंत्र के साथ आहुतियां डाली उक्त अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से नवयुग के अवतरण का संदेश लेकर आए ऋषि पुत्रों ने वर्तमान समय में लोगों को अनेकों तरह के प्रदूषण से बचने तथा आध्यात्मिक जीवन जीने की काला बताएं तथा संस्कारवान पीढ़ी तैयार कर नवयुग की अगवानी करने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि आम जनमानस से गायत्री महामंत्र का जप करा कर नवयुग के

निर्माण करने का संकल्प लेने वाले युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने जीवन काल में गायत्री की कठिन साधना कर सिद्ध करके बता दिया है कि गायत्री महामंत्र सर्वभाव चारों धाम है विश्वास के साथ इसकी साधना करने वाला व्यक्ति का जीवन सुखमय होगा। यज्ञ पूर्णाहुति के अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर अपने जीवन में जड़ जमाए बुराइयों को त्याग कर अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लिया उक्त अवसर पर कार्यक्रम के दौरान ऋषि पुत्रों द्वारा लगभग 500 से अधिक लोगों का विद्यारंभ संस्कार, दीक्षा संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार तथा पुंसवन संस्कार कराए गए ऋषि पुत्रों द्वारा नारखोरिया गांव में महिला मंडल, युवा मंडल तथा प्रज्ञा मंडल का गठन कराया गया और गांव की साफ सफाई करने तथा युग साहित्य का प्रचार प्रसार करते रहने का संकल्प कराया गया संपूर्ण कार्यक्रम टोली नायक परमेश्वर साहू के द्वारा कराया गया उनके साथ गौरी शंकर साहू, चंद्रभान मौर्य, सुनील सिंह साथ दे रहे थे मंच का कार्य अजीत चौबे व दलसों भाई ने संभाला। मौके पर गिरवर मेहता, भूषण मेहता, उपेंद्र मेहता, नवीन मेहता, अमित मेहता, विद्याभूषण, राजकुमार तरुण, शिव शंकर कुशवाहा, लव कुश कुमार, बालमुकुंद शुक्ला, अनिल सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, हुलास यादव आदि सैकड़ों लोग थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal