संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र- जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया मोड़ पर उधारी चाट खाने के विवाद में एक की मौत हो गई है। बतादें कि अविनाश गुप्ता में उर्फ भोनू गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी डोरिया थाना रायपुर उम्र लगभग 16 वर्ष चाट फुल्की की दुकान लगाता है। मंगलवार की सायं काल लगभग आठ बजे दिनेश गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता उम्र लगभग 20 वर्ष पहुंचकर दस रुपए की चाट फुल्की खाया और रुपए मांगने पर बाद में देने की बात कहकर दूर चला गया। कुछ देर बाद फिर एक
साथी के साथ पहुंचकर फिर चाट फुल्की मांगने लगा।अविनाश ने कहा कि पहले उधारी दे चुका हूं अब नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया। दिनेश अपने खेत पर चला गया। कुछ देर बाद अविनाश भी खेत पर अपने माता-पिता को लेने गया। वहां दिनेश फिर से विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि दिनेश ने लोहे की वट से अविनाश के सर पर जबरदस्त वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता ने
लिखित तहरीर देकर दिनेश गुप्ता पर मुकदमा नम्बर 33/2022 धारा 304,504 दर्ज कर मुल्जिम दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal