गुरमा-सोनभद्र (मोहन गुप्ता)।जिला कारागार में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से सात दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त सम्बन्ध में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल बुलन्दशहर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहन और भाईयों के व्दारा महिला पुरुष बंदियों को ध्यान योग व ईश्वरी

सत्यता की विद्यमानता उसके महत्त्व पर चहुंमुखी प्रकाश डाला । हर इंसान ईश्वर का ही प्रतिरूप है। कार्यक्रम के अन्त में ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहन भाइयों के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से स्वास्थवर्धक शीतल पेय पदार्थ भेंट किया गया। ऐसे कार्यक्रमों से अपराधिक प्रवृत्ति में बदलाव लाकर उन्हें महिला पुरुष बंदियों को समाज के मुख्य धारा में लाने में सहायक होता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal