सोनभद्र । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अशोक कुमार यादव प्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षता में आज करमा ब्लॉक के सरौली गांव में पंकज कुमार, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एव जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने ग्रामीणों को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों व विधिक जानकारी देते हुए बोले कि समाज मे अन्धविश्वाश त्याग कर रूढ़िवादी सोच से दूर रहे और अपने बच्चो को पढ़ा कर शिक्षित बनाये तभी मजबूत लोकतंत्र बन पाएगा । उन्होंने ग्रामीणों को 07 जून यानी विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मन बसा करता है, इसलिए जीवन में स्वस्थ्य आहार लें इससे न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि हमारे मन को भी ताजगी मिलती है।

इस मौके पर सदर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने भी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी गयी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बोले की दैविक कारणों आकस्मिक मृत्यु होने पर परिजन मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम जरूर कराये ताकि सरकार द्वारा मिलने वाले क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके। इस मौके पर करमा ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सुमन,सब इंस्पेक्टर रूपेश सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष सिंह,कनिष्क लिपिक सर्वजीत सिंह, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि आलोक मिश्रा पैरा लीगल वालिंटियर राजन चौबे, मनोज दीक्षित सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal