ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा सोनभद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है । इनकी उपयोगिता है। छोटे बच्चे यहां आते हैं। टीकाकरण, पोषण कार्यक्रम सहित अन्य आयोजनों में गर्भवती धात्री महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी पहुंचते हैं। शासन ने आंगनबाड़ी केंद्र तो मंजूर कर दिए पर
इनके सुचारु संचालन के लिए सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्र होने के बावजूद झोपड़ी नुमा कमरों में संचालित हो रही है। भीषण गर्मी में टीकाकरण करवाने आने वाली महिलाएं एवं बच्चे परेशान नजर आते हैं । पेयजल के लिए भी तरसना पड़ता है । आंगनबाडी़ केंद्र के आसपास निवासरत लोगों के पास से पीने के पानी की व्यवस्था करनी
पड़ती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं के स्तर पर पानी की व्यवस्था करके लाती है । वही एनम कुंती देवी ने बताया हमें जो व्यवस्था दी जाती है मैं वही टीकाकरण करती हूं मुझे भी ठीक नहीं लगता ना लाइट पंखे की व्यवस्था ना पानी की व्यवस्था छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं आती हैं उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही मौजूद पवन ने बताया की यहाँ टीकाकरण नहीं होना चाहिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है चारपाई पर बैठकर टीका दे रही हैं एनम सरासर गलत है! मौके पर रुकमणी ,अनीता, गोलू,आदि लोग मौजूद थे!