जेसीबी से नाली को किया ध्वस्त

ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ीसेमर में सोमवार सुबह भाजपा युवा प्रमुख संजीव कुमार गुप्ता एवं ग्रामीण राजकुमार कुशवाहा ने बताया की महीना पूर्व गांव मे एल्एनटी कंपनी द्वारा पाईप लाइन का काम करा रहे गुरु नाम का साइड इंचार्ज और उसमें उसी ग्राम के प्रधान का खुद का जेसीबी से पाइप लाइन का काम कराते समय राजकुमार कुशवाहा पिता स्वर्गीय सूरज कुशवाहा के घर से लेकर लगभग दो सौ मीटर नाली जेसीबी से ध्वस्त हो चुका है। जिससे ग्रामीण नाली ध्वस्त होने के कारण पानी का बहाव रुक जाने के कारण बीमारी होने

की संभावना है आज से दो महीना पूर्व में पाइपलाइन बिछाते समय नाली जेसीबी से टूट गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव से शिकायत किया गया था। प्रधान ने उसी समय नाली को बनवाने के लिए आश्वासन देकर पूरे नाली को खुदवा दिया गया था बनवाने के लिए एक-दो दिन लेबर लगाया भी गया था और खुदाई करके गड्ढा उसी तरह छोड़ दिया गया जिसके कारण आज तक नाली निर्माण नहीं हो सका जिससे ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोला। जिसका नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता युवा प्रमुख संजीव कुमार के द्वारा बताया गया कि आज दो महीना से ऊपर गड्ढा खुदाई को हो गया आज तक ग्राम प्रधान के द्वारा ना नाली का निर्माण नही कराया गया और ना ही पानी का निकास बनाया गया लोगों का कहना था कि बरसात कुछ दिन में हो जाएगा और परेशानी बढ़ जाएगी। बरसात में पानी भर जाने की वजह से लोगों को नहीं दिखाई देगा और इस में आने जाने वाले लोग मोटरसाइकिल, साइकिल, कार दुर्घटना घटने की पूरी संभावना है । इस मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया कि यह लगभग डेढ़ महीने से नाली टूटा हुआ है और एलएनटी कंपनी के द्वारा बनाने की बात कही गई थी उसने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर बनाने की बात कही, प्रधान के द्वारा एलएनटी कंपनी के साइड इंचार्ज गुरु नाम के व्यक्ति से सेल फोन से बात कराया गया उसके द्वारा बताया गया कि एक दो दिन में काम लगा दिया जाएगा और एक सप्ताह में उसे करा दिया जाएगा लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि इतने दिनों से खुदाई करके छोड़ दिया गया है कई बार प्रधान और एलएनटी कंपनी के गुरु के द्वारा आश्वासन दिया गया जब ग्रामीणों ने बीजेपी नेता संजीव गुप्ता द्वारा कहा गया कि जनता की समस्याओं का समाधान हो ,गांव की समस्या दूर हो और ऐसे प्रधान कम्पनी के द्वारा हमेशा कही न कहीं गलती करते रहते है और गांव के लोगों के बातों को अनसुना किया जाता रहा हैं ऐसे प्रधान एवं एलएनटी कंपनी के गलत कार्यों के प्रति संबंधित अधिकारियों से इन लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके में राजकुमार कुशवाहा, बनवारी यादव बीजेपी शक्ति केंद्र संयोजक, जय मौर्या, डॉ राकेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज पासवान पूर्व बीडीसी, पिंटू शर्मा, नीतीश पासवान, विनोद पासवान वर्तमान बीडीसी, फौजदार, सुनील कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, मटुकी कुशवाहा,जगन कुशवाहा, गुलाब सिंह,अर्जुन कुशवाहा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Translate »