ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित कुमार त्रिपाठी)। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज घोरावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वर्दियां के कोलडीहा गांव में फुलरी लालता जन कल्याण समिति द्वारा आयुर्वेदिक जागरूकता कैंप लगाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया गया। कैंप के माध्यम से लोगों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभों एवं महत्वो को बताया गया जंगलों में नाना
प्रकार की औषधियां जो अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाती हैं तथा शरीर को स्वस्थ रखने का कार्य करती हैं उनके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई तथा ग्रामीणों से वृक्षों की सुरक्षा करने की अपील की गई वृक्षों के अभाव में आज हमारा पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है और नाना प्रकार की समस्याएं जैसे ऑक्सीजन की कमी, बारिश का कम होना अधिक गर्मी पड़ना आदि विशेष बिंदुओं पर चर्चा किया गया साथ ही साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया गया। मौके पर ग्राम प्रधान बाबी देवी, क्षेत्र पंचायत प्रमिला देवी ,संस्था प्रमुख राजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष लाल जी तथा अन्य सहयोगी शराकतउल्ला खुर्शीद अहमद, लालधारी प्रसाद, सुनील कुमार ,अब्दुल वाहिद, राम लखन रन्नो देवी, शकुंतला , आदित्य रामगिरी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।