
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिरसोती में रविवार की दोपहर में बैढ़न तरफ से आ रही एक बोलेरो ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर बाउंड्री वाल से जा टकराई जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर नौगढ़ मध्य प्रदेश से आ रही रही बुलेरो सिरसोती में ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर बाउन्ड्री से जा टकराई जिसमे अमित पांडे पुत्र संजय पांडे उम्र 21 गीता पुत्री भाई लाल उम्र 47 राजकुमारी 45 गीता पाल पत्नी रवि पाल 23 जानवी पुत्री मनोज कुमार 4 आरती पाल पुत्री राम सागर 14 आयुष पुत्र रवि पाल 3 सोनम पाल पत्नी सुनील पाल 23 रामरति पत्नी राममणि 45 रीतू पाल पुत्री राम गोविंद पाल 21 रामपति पत्नी राम लल्लू 45 दुर्गावती पाल पुत्री शंकरानन्द 21 बुरी तरह से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को एनटीपीसी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा था।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal