चुर्क-सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)। रविवार को जिले के सभी थानों व चौकी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिले के सभी थानों चौकियों के पुलिस कर्मचारियों ने अपने-अपने थाना चौकियों के प्रांगण की सफाई का आदेश प्राप्त हुआ था इसी क्रम में आज चुर्क चौकी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चुर्क चौकी परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई सभी कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से सफाई किया। एसपी ने

सभी प्रबंधकों, प्रभारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि प्रत्येक रविवार को अपने-अपने प्रांगण की साफ-सफाई करेंगे। एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी को अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए। साफ-सफाई रखने से कई बीमारी अपने आप खत्म हो जाती है। इस दौरान चौकी परिसर में आए फरियादियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कुछ जवानों द्वारा पौधारोपण भी किया चौकी प्रभारी सभी को परिसर में वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के बारे आह्वान किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के साथ समस्त चौकी स्टाप मौजूद रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal