टूटे पोल व जर्जर तार से मंडरा रहा खतरा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के सुखड़ा गांव में क्षतिग्रस्त बिजली पोल और जर्जर तार से निजात नहीं मिल पा रही है। यह समस्या गांव के अन्य जगहों में भी जर्जर पोल से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं आए दिन तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है जिस पर विभाग और शासन-प्रशासन का ध्यान नहीं है। गांव-गांव बिजली पहुंचाने

की दिशा में विभाग और सरकार गंभीर रहती है परंतु पुराने दयनीय हो चुके तार व पोल पर उसका ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है। कई जगहों पर बिजली के पोल खतरनाक ढंग से झुके हुए हैं तो कुछ नीचे से टूट हुए हैं। कहीं-कहीं तो बरसों पहले जो लोहे के पोल लगे थे, वह बदले नहीं जा सके हैं, उसी पर आपूर्ति संचालित हो रही है। दशकों पुराने तार व पोल को बदलने में जिम्मेदार कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों ने

कहा की कई बार शिकायत भी कर चुका हूं, लेकिन विभाग कुछ नहीं करते सिर्फ अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पोल और तार की मरम्मत की मांग की है। मौके पर भाजपा नेता संजीव कुमार, लवकुश, उमा शंकर प्रजापति, रमेश आदि मौजूद रहे!

Translate »