राज्य सभा सांसद के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। शुक्रवार को राज्य सभा सांसद रामशकल के नेतृत्व में चोपन नगर के व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर नगर में रेलवे द्वारा अपनी जमीन बताकर परेशान करने के बाबत ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि चोपन रेलवे विभाग में कार्यरत आईओडब्ल्यू के द्वारा नगर के एक प्रितनगर वार्ड नंबर क्रमशः 3 एवं 7 के रहवासियों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने की बात कह रहा है जबकि उक्त रहवासी लंबे अरसे से बाकायदा रजिस्ट्री करा कर अपना घर द्वार बनाकर निवास कर रहे हैं ऐसे में मौजूदा समय में अचानक से रेलवे उक्त जमीनों को अपना बताकर नोटिस पर नोटिस जारी कर रहा है ऐसे में

जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है। आगे बताया गया कि रेलवे में तैनात वरीय अनुभाग अभियंता रतन शंकर लगातार व्यापरियों को नोटिस जारी कर अवैध वसूली की डिमांड कर रहा है चोपन उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने जिलाधिकारी को बताया कि रेलवे के द्वारा जो भी कागजात दिखाया जा रहा है वह राजस्व से कहीं भी मेल नहीं खा रहा है उसके बाद भी रेलवे तानाशाही रवैया अपनाते हुए रहवासियों को परेशान कर रहा है ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि रेलवे की जो भी जमिने चोपन में है पहले रेलवे उसे एक तरफ से एक तरफ नापी करा ले तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी क्योंकि ज्यादातर लोगों ने सरकार के सभी नियम कानून को दृष्टिगत करते हुए अपनी जमीनों को रजिस्ट्री कराया है जिसे रेलवे मौजूदा समय में अपना बता रही है ऐसे में लोग काफी तनाव में जी रहे हैं वहीं सभी पहलुओं का अध्ययन करते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय का हल निकाला जायेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे , मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह , अधिवक्ता अमीत सिंह , दिव्य विकास सिंह, काशी प्रसाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, दिनू गोयल आदि मौजूद रहे।

Translate »