72 से विद्युत आपूर्ति ठप्प, दुद्धी नगर सहित सैकड़ो गावो में छाया अँधेरा
आक्रोशित लोगों ने रीवा रांची मार्ग को किया घंटो जाम
लोगो के इन्वर्टर व अन्य विद्युत सन्यंत्र ने दिया जबाब,लोग परेशान
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)। तहसील क्षेत्र में विगत 72 घंटों से विद्युत आपूर्ति बिल्कुल ठप सी हो गई है। जिससे तहसील मुख्यालय सहित सैकड़ों गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। इस कारण लोगों में विद्युत विभाग के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है।
भीषण गर्मी और उमस से परेशान नगरवासियों का आज सब्र का बांध टूट गया और शाम करीब 5 बजे विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रीवा रांची मार्ग को सैकड़ों लोगों ने जाम कर दिया।यह देख धीरे-धीरे सड़कों पर लोगों का हुजूम जुटने लगा। जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु लोग नहीं माने ,घंटो जाम से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी। इस बीच लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया परंतु उनके द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिससे लोग और आक्रोशित होकर सड़क पर मैट बिछाकर बैठ गए और विद्युत विभाग होश में आओ विद्युत आपूर्ति बहाल करो का जमकर नारे लगाए।
वही जाम में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन कमल कुमार कानू, दिलीप पांडे, प्रेम नारायण सिंह, सुमित सोनी, संदीप गुप्ता, मनीष जायसवाल, रुपेश जौहरी, ने बताया कि विद्युत विभाग की निष्क्रियता के कारण पिछले 3 दिनों से विद्युत आपूर्ति बिल्कुल ठप हो गई है। यहां हल्की सी भी हवा या बरसात हो जाए तो दो-तीन दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। कारण है यहां की जर्जर तारे तथा कमीशन की भेंट चढ़ी पोल अभी 3 दिन पूर्व हल्की बारिश तथा आंधी चली थी। जिसमें कमजोर पोल होने के कारण कई पोले टूट गए थे। जबकि अभी कुछ वर्ष पूर्व ही नया पोल लगाया गया था।