चेयरमैन ने 125 केवी जनरेटर का किया उदघाटन

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- प्रायः बिजली कटौती के कारण नगर क्षेत्र में लोग भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल की समस्या से जूझने लगते हैं ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है इन्ही सब समस्याओ को देखते हुए मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा फरीदा बेगम ने 125 केवी जनरेटर का उदघाटन कर नगरवासियों को समर्पित किया। कहा कि नगर क्षेत्र में पानी की सुचारु आपूर्ति के लिए भविष्य में अब बिजली रोड़ा नही बनेगी। करीब 20 हजार की आबादी वाले 11 वार्डों के नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को पाइप लाइन बिछाकर सुचारू रुप से पेयजल आपूर्ति की जाती है।आये दिन बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा जनरेटर की व्यवस्था की गई है जिससे कि अगर पेयजल आपूर्ति के समय बिजली कटौती हो या विधूत आपूर्ति बाधित हो तो उस समय जनरेटर चलाकर पेयजल आपूर्ति जारी रखी जा सके साथ ही इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन या दूसरी वजहों से आपूर्ति अगर प्रभावित होती है तो वहां नगर पंचायत के टैंकरों से आपूर्ति की जाती है। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि राजन जायसवाल, सभासद कुशल सिंह,सोनी रावत,चंद्रावती देवी,अनीश अहमद,नीरज जायसवाल, मनोज शुक्ला, बाबूलाल,अशोक गुप्ता, सचिन पाण्डेय,सुधीर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »