सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आज मंगलवार को सोनभद्र पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत “मिशन-शक्ति” अभियान के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की

रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है। अभियान मिशन शक्ति के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बस अड्डा,सार्वजनिक स्थानों,प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, स्कूल, कॉलेजों, शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त, चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा


उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी गयी । समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत एण्टीरोमियों टीमों द्वारा क्षेत्र/गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181,

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर, जनकल्याणकारी योजनाओं, ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट/सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा जागरुकता पम्पलेट वितरित करते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना

अथवा संदिग्ध व्यक्ति के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के सम्बंध में जागरूक किया गया साथ ही साथ सभी से अपील की गयी कि वे अपने जान-पहचान के लोगों के साथ भी उक्त जानकारी शेयर करें जिससे सभी जागरुक एवं सुरक्षित रहें तथा किसी तरह की प्रतिकूल परिस्थितियां आने पर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal