दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)। दुद्धी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गाँवो में आंधी, पानी से बिजली विभाग के कई खम्भे इसलिए गिर गए कि वे खम्भे घटिया किस्म के लगाए गए थे , और इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही हैं । बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियंता और कर्मचारियों ने कभी यह देखने की कोशिश ही नहीं किए कि खम्भे किस गुणवत्ता के है? वर्तमान समय से पहले भी खम्भे लगे थे जो तेज आँधी पानी में भी नही गिरते थे लेकिन

खराब किस्म के खम्भे लगे होने के कारण ही आज यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं लोगो को 48 घंटे बीतने के बावजूद बिजली सुचारू रूप से नही मिल पा रही हैं। घरो में बच्चे परेशान हो रहे है । दो रात्रि से लोग सो नहीं पाए हैं । महिलाओं और बच्चों की स्थिति खराब है जनता गर्मी से बिलबिला रही हैं ।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि विभागीय अधिकारी निष्क्रिय हो गए हैं ,यही बात यदि इंडस्ट्रियल एरिया में होता तो बिजली विभाग के अधिकारी दिन रात एक कर दिए होते, अभी तक बिजली नही आना अधिकारियों की निष्क्रियता को प्रदर्शित करता है सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। यदि यही स्थिति रही तो आज शाम तहसील मुख्यालय द्वार पर धरने पर बैठूंगा। जनता के लिए कुछ भी करने को तैयार हूँ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal