सोनभद्र।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक इं. साहू राम चौहान एवं पत्नी श्रीमती चंचला सिंह के पुत्र इंजी. निलेश कुमार सिंह का आई ए एस में चयन
मई 2014 में अनपरा तापीय परियोजना से सहायक अभियंता (सिविल) के पद से सेवानिवृत्त हुए I इंजी. साहू राम चौहान एवं श्रीमती चंचला सिंह के पुत्र इंजी. निलेश कुमार सिंह, जिनकी जन्म तिथि 2 फरवरी 1988 है I इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से 12वीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा से ग्रहण की, तत्पश्चात बीटेक की डिग्री इन्होंने कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में आई ई टी लखनऊ से वर्ष 2012 में पूर्ण किया l इसके पश्चात 2013 में अपने नौकरी की शुरुआत इंकम टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में किए कुछ ही वर्षों के बाद आपने उस नौकरी को छोड़कर कस्टम इंस्पेक्टर की नौकरी पर अपना पदभार ग्रहण किया यहां कुछ वर्षों तक कार्य करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय में असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में 2016 में नियुक्ति हुई साथ में ही आपने आईएस की तैयारी करते रहे पहली बार में ही आप लिखित परीक्षा में सफल हुए परंतु इंटरव्यू में आपका सिलेक्शन नहीं हो पाया सेकंड अटेम्प्ट में आपने अपना सिक्का जमाया और 442 वीं रैंक पाकर आईए एस में सिलेक्ट हुए इनके माता पिता के साथ अनपरा परियोजना के कॉलोनी वासियों में हर्ष व खुशी व्याप्त है लोगों द्वारा साहू राम चौहान को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है इंजी. निलेश कुमार जी से बात करने पर उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया I जिन्होंने मुझे समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहे हैं I