ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज -सोनभद्र। दुद्धी विकासखंड के मुडीसेमर में हर घर नल जल योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को बेतरतीब ढंग से बिछाया जा रहा है। मुडीसेमर जहकरवा टोला रोड पर पटरी की जगह पाइप डालने के क्रम में बीच सड़क पर पाइप खोदकर डाल रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पाइप लाइन बिछाते समय ठेकेदार ने न तो नियमों का पालन किया और न ही जनसुविधाओं पर ध्यान दिया। रोड को खोदकर पाइप बिछा दी। पाइप डालने के बाद भी ठीक से कवर नहीं किया जाता है। नतीजा यह होता है कि साइकिल, कार व अन्य वाहनों के पहिए गड्ढे में फंस जाते हैं। कहीं-कहीं

खुदाई में छोड़े गए गड्ढे में गिरकर लोग आहत हो रहे हैं। वही राकेश कुमार पासवान ने और ग्रामीण ने ठेकेदारों के मनमाने रुख को रोकने और नियमानुसार काम कराने की मांग को लेकर अधिकारीयो का ध्यान आकृष्ट किया है। मौके पर कार्य करा रहे मुडीसेमर ग्राम प्रधान के पुत्र ओम प्रकाश यादव ने कहा की मुझे कुछ भी पता नहीं है जहां से मुझे बताया गया है मैं वही खुदाई कर रहा हूं, वही जेई से फोन से बात करने पर

कहा कि मैं बाहर हूँ अभी कुछ नहीं कह सकता हर घर जल योजना के कार्यों मे अनियमितता की शिकायत पहले भी की जा चुकी है लेकिन इससे संबंधित अधिकृत अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया जाने की वजह से ठेकेदारों का आए दिन मनोबल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण जनता ठेकेदारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होता है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal