पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
नागरी नाटक मंडली न्यास ट्रस्ट की तरफ से जादू सिकंदर को किया गया भव्य सम्मानित
काशी: विश्व विख्यात जादूगर सिकंदर के जादू सर चढ़कर बोल रहा है। हैरतअंगेज कारनामे देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं ,हर शो में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है, ऐसे में नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट के द्वारा स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष माला, नारियल, पगड़ी, वस्त्र देकर जादुगर सिकंदर को सम्मानित किया। वही जादू सिकंदर ने नागरी नाटक मंडली न्यास सचिव अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी फूल माला, गुलदस्ता , मीमेंटो देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि जादूगर सिकंदर के जादू शो शहर के कबीर चौरा रोड स्थित वातानुकूलित हॉल नागरी नाटक मंडली में 29 अप्रैल से भीड़ भाड़ के साथ चल रहा है, और इसका समाप्ति तिथि 5 जून तक ही था पर आज सम्मानित कार्यक्रम के दौरान न्यास सचिव अजीत सैगल जादूगर सिकंदर से आग्रह करते हुए कहा कि वाराणसी वासियों की काफी डिमांड है की यह शो 1सप्ताह और चलाया जाए ,जिसे जादुगर सिकंदर ने अपनी सहमति दे दी। दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी वासियों को काफी प्यार मिला है जिसका हम आजीवन ऋणी रहूंगा और दर्शकों को बेहद मांग को देखते हुए यह शो को 1 सप्ताह और बढ़ा दिया जा रहा है ।। सुनते ही दर्शकों के ताली की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। मीडिया प्रभारी अतुल जोशी ने बताया की जादूगर साहब मैनेजमेंट टीम को निर्देशित करते हुए कहा है की प्रशासनिक अनुमति लेते हुए यह शो को विधिवत 1 सप्ताह और चलाया जाए। अब यह शो 12 जून तक अपने निर्धारित समय पर चलाया जायेगा।नाटक मंडली न्यास सचिव अजीत सैगल ने कहा की मेरी आग्रह को मानते हुए यह शो को 1 सप्ताह और बढ़ाने बढ़ाया गया, इसके लिए जादुगर सिकंदर और मैनेजमेंट टीम धन्यवाद के पात्र हैं, बनारस वासियों के लिए खुशी की बात है कि देश के प्राचीनतम कला को 1 सप्ताह और देखेंगे। उन्होंने यह भी कहां की जादू आर्ट्स है और पढ़े लिखे लोग इस कला को करते हैं तो यह प्रोफेशनल बन जाता है, प्रबंधक रूद्र प्रताप सिंह ने कहा की दर्शकों के सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध कराया गया है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर पाएंगे।सम्मानित कार्यक्रम में न्यास अध्यक्ष डॉ संजय मेहता ,वरिष्ठ रंगकर्मी,सुमन पाठक एवं डॉ आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।