अतिक्रमण खाली कराने पहुंची टीम लौटी बैरंग वापस

डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गुड्डू)- नगर स्थित लक्ष्मण नगर से रेक्सहवां मार्ग पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने को लेकर ओबरा तहसील अन्तर्गत राजस्व निरिक्षक समेत छह सदस्यी टीम शनिवार की दोपहर तीन बजे जेसीबी (बुलडोज़र) को लेकर मौके पर पहुच गई, टीम देखते ही कब्जाधारकों मे हडकंप मच गया। मार्ग को खाली कराने आए राजस्व निरिक्षक मोहम्मद आरिफ अंसारी ने कब्जाधारकों द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष वाद दाखिल होने की जानकारी दी। जिसको लेकर मार्ग खाली कराने आई टीम ने कब्जाधारकों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर बैंरग वापस लौट गए।

कोन राजस्व निरिक्षक मोहम्मद आरिफ अंसारी ने बताया की अतिक्रमण खाली कराने का आदेश उच्चधिकारियों द्वारा दिया गया है, जिसके क्रम मे मार्ग खाली कराने आया हूं। मार्ग को खाली कराने के लिए पांच मीटर पर वर्तमान समय पर चिन्हित कर दिया है। शिकायत कर्ता राजेश पटेल द्वारा पिछले ढाई सालों से लगातार जिले सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पत्र देकर गुहार लगाने के पश्चात न्यायालय मे मार्ग को खाली कराने के लिए वाद भी दाखिल किया है। मार्ग नक्शे मे छह मीटर तरमीन हैं लेकिन वर्तमान में मार्ग पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा करके मार्ग को तीन फीट मे तब्दील कर दिया है। इस दौरान कोटा लेखपाल अरोणोदय पाण्डेय, अवधेश तिवारी, रंजीत कुशवाहा, अमित सिहं, अभय, श्याम बली यादव, प्रेमनाथ समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Translate »