जिले के थानों पर थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। जिले के सभी थानों में मई महीने के चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना-चोपन में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने थाना समाधान दिवस के मौके पर जनता की समस्याओं को बड़े ही सहज भाव से सुना और मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को समन्वय के साथ नागरिकों के समस्या के समाधान कराने के निर्देश दिये। द्वय अधिकारियों ने मौजूद लेखपालों को अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याओं को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा है कि थाना
समाधान दिवस का आशय है कि दोनों पक्षों को बुलाकर व जरूरत के मुताबिक पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर आपसी विवाद को सुलझायें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस के मौके पर दोनों अधिकारियों ने थाना-चोपन के समाधान दिवस के रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी व राजस्व कर्मी टीम बनाकर मौके पर जाकर जमीन सम्बन्धी विवादों का समाधान करें। जिलाधिकारी ने थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र व चोपन नगर के विवादों को सुलझाने के लिए निर्देशित किया है। थाना चोपन में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार ओबरा, राजस्व विभाग के कार्मिकगण, पुलिस कर्मी के साथ फरियादीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।