
शक्तिनगर।एसडीएम दुद्धी एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने एनसीएल खड़िया,दुद्धीचुआ के अधिकारियो को ट्रक से लग रहे जाम को लेकर दिया दिशा निर्देश।
बताते चले कि शक्तिनगर क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुये पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने एनसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में एनसीएल खड़िया और एनसीएल दुद्धीचुआ के आला अधिकारियो को उन्होने निर्देशित किया कि सड़क पे खड़ी हो रही ट्रको से लगातार जाम हो रहा है जिससे राहगीरों के परेशानी का सबब बना हुआ है।सीओ पिपरी ने निर्देशित करते हुये कहा कि ट्रको को खड़ी होने के लिये अलग से पार्किंग की व्यस्था किया जाये। साथ ही सड़क पे पानी का छिड़काव और सड़क पे उड़ रही धूल को साफ कराया जाये। एनसीएल के अधिकारी ने एक सप्ताह का समय मांगा है। इस अवसर पर एसडीएम दुद्धी,शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा, बीना चौकी इंचार्ज अश्वनी राय सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal