सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व
जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार प्रथम के आदेश पर शुक्रवार को डीएलएसए के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने जिला कारागार घुरमा में महिला बैरक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला बन्दियों से उनका हाल-चाल जाना।

साथ ही महिला बन्दियों के साथ रह रहे उनके बच्चो को व जेल मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार का भी निरक्षण कर बताया कि जेल में निरुद्ध महिला बन्दियों को उनके अधिकार व विधिक साक्षरता के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने कारागार में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमो जैसे योगा ,आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी लेकर जिला कारागार में स्थित लीगल एड क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देश दिए ताकि जेल में निरुद्ध बन्दियों को समय से समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक जेपी दुबे, डिप्टीजेलर सुरेश कुमार सिद्धार्थ , चिकित्सक डॉएपी सिंह पीएलवी राजन चौबे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal