डाला
-सोनभद्र:- मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा / वीमेन पावर लाइन – 1090 के व्यापक प्रचार – प्रसार के क्रम में थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत कस्बा डाला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर द्वारा वहां पर उपस्थित महिलाओं / छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, मिशन शक्ति, डॉयल 112, साइबर अपराध
आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं/छात्राओं के प्रश्नों का जबाब दिया गया। इसके साथ ही महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया गया । साथ ही साथ वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी देते हुए अपील की गयी कि अपने आस-पास के लोगों
को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर अथवा पुलिस को दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके । इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा जागरुकता के दृष्टिगत वहां पर उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण सम्बंधी पम्पलेट एवं पर्चे वितरित किये गये । इस मौके पर थाना प्रभारी महिला थाना उ0नि0 संतू सरोज, चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, व0उ0नि0 कृष्णावतार सिंह, आरक्षी पुनीत सिंह, वीमेन पावर लाइन – 1090 की टीम सहित अन्य कर्मचारीगण तथा आस-पास के सम्भ्रान्त व्यक्ति, महिलाएं एवं छात्राएं मौजूद रही ।