भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हेतु गायत्री परिवार की बैठक संपन्न

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी के खजुरी मे 25 मई को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा अक्टूबर माह में कराने हेतु एक आवश्यक बैठक प्रेमचंद गुप्ता के आवास पर बुलाई गई। जो जुलाई माह से कक्षा पांच से बी.ए. तक के छात्र-छात्राओं को शांतिकुंज हरिद्वार से पुस्तक/ साहित्य मंगाकर विद्यालयों में दिया जाएगा जिसे पढ़ने पर विद्या रोपण, सर्वागीण विकास, मन मस्ती का विकास और अच्छे संस्कार

का उभार होगा। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पुनरुत्थान के लिए समर्पित विश्व व्यापी संगठन है। पुस्तक/ साहित्य को विद्यार्थ सद्ज्ञान एवं यज्ञ अर्थात सत्कर्म को चिंतन, चरित्र व व्यवहार में लाने का कार्य भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है। विद्यालयों के विद्यार्थियों में व्यक्तित्व परिष्कार व जीवन मूल्यों की स्थापना करना है। बैठक में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक शिव कुमार सिंह, जान प्रभारी शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा व उप जॉन प्रभारी डॉ राम नाथ प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता एवं तहसील प्रभारी जगत नारायण यादव एवं महेश कुशवाहा प्यारे लाल, पन्ना लाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे!

Translate »