
वाराणसी।
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
गंगा के सभी घाटों पर योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे
मुख्य कार्यक्रम नमो घाट पर होगा वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनपद सहित पूरे मंडल में बृहद एवं भव्य तरीके से मनाए जाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगो को जो कार्य सौंपा गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही कतई न बरती जाए। कमिश्नर दीपक अग्रवाल गुरुवार को अपने अनुश्रवण कक्ष सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वाराणसी में वृहद रूप से योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी सहित अनेक संगठन सहभागी होंगे। सभी प्रमुख गंगा घाटों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नमो घाट पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने संबंधित अधिकारियों एवं सहभागी संगठनों को निर्देशित किया कि सभी मिलकर कार्यक्रम की एक अच्छी रूपरेखा बना लें और उसको अमलीजामा पहनाना अभी से ही शुरु कर दें। कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, नागरिक सुरक्षा संगठन, पीएससी, पंतजलि योग पीठ संसथान, बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। बैठक में नगर आयुक्त प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित आयुष, पर्यटन, संस्कृति आदि विभागों के अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal