सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। गुरुवार सुबह सोनभद्र नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में युवा डाला नगर में एक खेल के मैदान की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि सालों से डाला वासियों के पास कोई भी खेल का मैदान नहीं है, जिसके कारण नगर के सभी युवाओं,वयस्कों व बुजुर्गों के पास सुबह शाम व्यायाम करने, योग करने व वॉली बॉल,क्रिकेट,फुटबॉल आदि सभी प्रकार के खेल खेलने का कोई स्थाई स्थान नहीं है।इस कारण नगर में हमेशा अस्वस्थ सेहत का वातावरण बना रहता है। इसी क्रम में नवनिर्माण सेना के संरक्षक छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि डाला नगर में एक खेल के मैदान की मांग को लेकर

हम युवाओं के द्वारा पूर्व में सोनभद्र के पूर्व प्रभारी मंत्री,खेल मंत्री,सदर विधायक, उप जिलाधिकारी व डाला नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई जा चुकी है किंतु अब तक किसी के द्वारा कोई पहल इस विषय में नहीं की गई है। आज डाला नगर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यदि यहां के युवाओं को एक खेल का मैदान देकर थोड़ी सी व्यवस्था व सुविधा दे दी जाए तो निश्चित ही कुछ ही सालों में इनकी प्रतिभाएं देश – प्रदेश में अपना प्रकाश फैलाने लगेंगी। और आजकल जो भी कुछ युवा नशाखोरी का शिकार हो गए हैं उन्हें भी खेल कूद के द्वारा नशे से दूर किया जा सकता है। जब वे नियम से खेलेंगे – कूदेंगे – वर्जिश करेंगे तो निश्चित ही उनका ध्यान नशे की ओर ना जाकर उनके शारीरिक और मानसिक उत्थान की ओर जाएगा। इस दौरान नवनिर्माण सेना के महामंत्री प्रशांत कुमार पाल,अवनीश पांडे,विकास जैन,राकेश पासवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal