पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह मिल रहा पानी,वाहन हुए खराब

ओबरा-सोनभद्र(गुड्डू तिवारी):- क्या होगा, जब आप डीजल भरवाने पेट्रोल पम्प पर जाएं और वहां आपको तेल के बदले गाड़ी की टंकी में पानी भर दिया जाय। सोनभद्र के ओबरा में ऐसा ही हुआ। ओबरा गजराज नगर हनुमान मंदिर के सामने सुभाष पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी दिये जाने की खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। उपभोक्ताओं

ने शिकायत किया कि उनकी गाड़ियों मे डीजल की जगह पानी भरा जा रहा है। इसका बाकायदा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ओबरा चोपन मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने सुभाष पेट्रोल पंप का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की जगह पानी भरे जाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तो हड़कम्प ही मच गया। पंप पर पहुंचे उपभोक्ता कर्मचारियों से इस बात की शिकायत करने लगे

लोगों ने पंप कर्मचारी से खाली बोतल में डीजल भरवाया तो उसमें से डीजल की जगह पानी निकला। इस पर उपभोक्ताओं की नाराजगी और बढ़ गयी और लोगों ने ठगी करने का आरोप लगाया। मौजूद कर्मचारी भी सफाई देते रहे कि उन्होंने कोई मिलावट नहीं की, उपभोक्ताओं ने पंप संचालक पर पानी मिला डीजल बेचने व उससे वाहन खराब हो जाने का आरोप लगाते हुए जिलापूर्ति विभाग की ओर से मामले की विस्तार से जांच करने की मांग की है।

Translate »