संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। यातायात जागरुकता अभियान के तहत आज वृहस्पतिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इन्जीनियरिंग कॉलेज, चुर्क, सोनभद्र में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों, शिक्षकों तथा


छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा छात्रा-छात्राओं से अपील की गयी कि वे बिना हेलमेट / सीट बेल्ट के तथा नशे की हालत में वाहन न तो स्वयं चलायें और ना ही दूसरों को चलाने दें । इसके अतिरिक्त मोबाइल से बात करते हुए तथा गलत दिशा से वाहन न चलाने तथा ओवरटेक न करने व सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी छात्रों को

जागरुक किया गया । इसके अलावा सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों तथा इसके उपरान्त होने वाली कानूनी प्रक्रिया के सम्बंध में भी छात्रों को जानकारी दी गयी तथा इसके साथ ही उन्होनें छात्रों से अपने-अपने परिजनों तथा मित्रों को भी इस सम्बंध में जागरुक करने की अपील की जिससे कि सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रहें । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी उ0नि0 यातायात, चौकी प्रभारी चुर्क, कॉलेज के निदेशक, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त प्रभारी उ0नि0 यातायात राजेश सिंह द्वारा विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रॉबर्ट्सगंज पर भी यातायात जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर वहां उपस्थित शिक्षकगण तथा छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा प्रचार-प्रसार हेतु पर्चे व पम्पलेट वितरित किये गये । इसके साथ ही छात्राओं को 1090 के सम्बंध में प्रचार-प्रसार हेत पर्चे वितरित कर इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा इस सम्बंध में किसी तरह की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal