शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया/आशुतोष कुमार सिंह)। घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत ढुटेर में पेयजल की किल्लत से ग्रामीण अत्यधिक परेशान हैं। यह दूर-दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं। बताया जाता है कि ढुटेर गांव में लगे इंडिया मार्का-टू हैंड पंप खराब हो गया है। बिजली भी इन दिनों ठीक नहीं आ रही है। जिससे सबमरसेबल चल सके। गांव के रहवासी रामगती दुबे, हृदय नारायण, शांति,

चमेला, रीता, गुलाब, रामराज, विद्यावती आदि का कहना है कि मेन रोड पर लगे हैंडपंप अर्से से बिगड़ा हुआ है। उसे आज तक जिम्मेदारों द्वारा ठीक नहीं करा जा सका है। पेयजल समस्या को देखते हुए गांव के श्यामसुंदर मौर्य ने अपने निजी सबमरसेबल से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराकर उनका गला तर कराने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस बाबत ग्राम प्रधान पति गुलाब सिंह चौहान ने कहा कि खराब हैंडपंप की मरम्मत के लिए मिस्त्री को कह दिया गया है। उनके अनुसार सामान की सूची भी दे दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal