‘बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी 29 को

पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित होंगे पत्रकार

मीडिया फोरम ऑफ इण्डिया न्यास के बैनर तले होगा आयोजन

सोनभद्र । मीडिया फोरम ऑफ इण्डिया न्यास जिला इकाई सोनभद्र के तत्वाधान में 30 मई पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर 29 मई, रविवार को सायं काल 3:30 बजे से रेणुकूट स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज, मुर्धवा के सभागार में ‘बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी होगी । यह जानकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित चन्द्रमणि शुक्ल एवं जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से गुरुवार को दी । बताया कि समारोह

की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास, प्रयागराज करेंगें । वही बतौर मुख्य अतिथि दुद्धी के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, उपस्थित होंगे। अति विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय गीतकार एवं रेणुकूट वन प्रभाग के डीएफओ मनमोहन मिश्रा, डीएफओ और विशिष्ट अतिथियों में किशोर न्याय बोर्ड के सम्मानित सदस्य एवं साहित्यकार डॉक्टर ओम प्रकाश त्रिपाठी, ऑल प्रेस एंड रायटर्स एसोसिएशन के
राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र, ख्याति लब्ध गीतकार
डॉक्टर रचना तिवारी, व चेयर पर्सन ऊर्जांचल वाणी न्यूज़ रीना सिंह की गरिमामयी मौजूदगी रहेंगी । संचालन पत्रकार एवं शिक्षाविद भोलानाथ मिश्र करेंगे। मीडिया फोरम ऑफ इंडिया जिला इकाई सोनभद्र के आयोजकत्व में होने वाले समारोह को सफल बनाने में फोरम के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला और जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम पूरी तन्मयता के साथ लगी हुई है । आयोजकों ने बताया है कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पांच विभूतियों का जहां सारस्वत सम्मान किया जाएगा वहीं जिले के 21 वरिष्ठ पत्रकार भी सम्मानित किए जाएंगे।

Translate »