रात के अंधेरे में पैदल साईकिल, बाईक सवार आये दिन गिरकर होते हैं चोटिल
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य बलुई बंधी पथरहा माईनर से लेकर बलुई गांव लगभग दो किमी सड़क वर्षों से गड्ढों में तब्दील हैं। जिससे आये दिन छोटे दो पहिया बाईक साईकिल पैदल चलने वाले आये दिन रात के अंधेरे में सफर तय करने में गिरकर घायल चोटिल होते रहते हैं। जब कि बलुई मुख्य बंधी सड़क मारकुंडी

अतरवास पहाड़ी से लेकर रजधन, महुआंव कला, बेलकप, चिरहुली से बलुई गांव तक लगभग 5 किमी सड़क लोगों को जोड़ती है। जो आज भी वर्षों से उपेक्षित कि शिकार बनी हुई है। जब कि इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय बच्चन, संजय, विनोद, बच्चा, विमलेश, शिवा, रामप्रवेश छोटे, परमेश्वर, सुरेश चौबे रामाश्रय, मनमोहन, भरत केशरी इत्यादि लोगों ने बलुई बंधी प्रखण्ड सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है। इसके बावजूद भी आज तक बलुई बंधी मुख्य सड़क निर्माण मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal