ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत हरनाकछार मे राजेंद्र यादव पुत्र दरगाही यादव के बैल के पास झाले के नीचे बंधा हुआ था इसी दौरान बीती रात तेज आंधी और तूफान आया जिसके चलते बैल डर गया और अपना जान बचाने के लिए बंधा हुआ रस्सी को तोड़कर भागने के दौरान पड़ोस के कुआं में जा गिरा जिससे बैल की मौत हो गई। बैल स्वामी राजेंद्र यादव ने बैल को बड़ी मुश्किल से रस्सी द्वारा
बांधकर ट्रैक्टर और दर्जनों व्यक्ति इकट्ठा होकर कुआं से रस्सी के द्वारा खिचवाया गया। राजेंद्र यादव ने सेल फोन के माध्यम से पशु चिकित्सक को सूचना दिया सूचना पाकर पशु चिकित्सक और घिवही के क्षेत्रीय लेखपाल राकेश सिंह मौके पर पहुंच कर मृत बैल का पंचनामा करा कर जंगल किनारे गड्ढा खुदवाकर दफना दिया गया। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश सिंह ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए हैं। पशु स्वामी के अनुसार लगभग 10,000 के आसपास लागत में क्षति हुआ है जिसे पशु स्वामी राजेंद्र यादव व परिजनों में दुःख का लहर छाया हुआ है। मौके पर मानदेव यादव, विफन यादव, राजेंद्र यादव, रिंकू, अखिलेश कुमार, बलराम चंद्रवंशी, राजेश कुमार ,राजेंद्र गोड, रायसिंह, संतोष कुमार, सुरेश यादव अन्य लोग मौजूद थे।