एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शीघ्र : डीएम

अनुसूचित जनजाति कल्याण योजना के तहत खुलेगा विद्यालय

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । उत्तर प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा जनपद में अनुसूचित जनजाति के कल्याणार्थ , शादी अनुदान योजना ,अत्याचार उत्पीड़न योजना व छात्रवृति योजना संचालित है । यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने हमारे विशेष संवाददाता से बातचीत करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान दी । उन्होंने बताया कि जनजाति के बालक- बालिका के शिक्षा को बेहतर करने के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय , पिपरखाड़ , विकास खण्ड – कोन में शैक्षिणक सत्र 2022 -23 में संचालित होना है, जिसमें कक्षा 6 , 7 एवं 8 के 90-90 बालक / बालिकाओं का नवोदय के तर्ज पर सीबीएससी बोर्ड के मान्यता द्वारा संचालित किया जाना है ।

विद्यालय के संचालन हेतु शिक्षकों की नियुक्ति एवं बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है । उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए जनपद में सबसे महत्वपूर्ण योजना बाइसिकिल एवं स्कूल ड्रेस योजना है , जो कक्षा 6 , 9 एवं 11 में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए संचालित है । जनप्रतिनिधियों के हाथों 300 साइकिल का वितरण किया जा चुका है ,262 बालिकाओं को योजना का लाभ यथाशीघ्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 16 जातियां जनजाति की श्रेणी में सूचीबद्ध हैं , जिसमें मुख्यतः गोंड़ , धुरिया , खरवार , वैगा , पनिका , अगरिया , चेरो , भुइयां इत्यादि हैं । जनपद में अनुसूचित जनजाति की जनसख्या 3,65,601 है , जो कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत है ।

Translate »