पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा ली गयी परेड की सलामी
सम्पूर्ण पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिये गये निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया गया । इस दौरान परेड में सम्मिलित थानों से आये थाना प्रभारियों व आरक्षियों/रिक्रूट आरक्षियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर

व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु परेड कराई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । इसके साथ ही पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण तथा बेहतर प्रशिक्षण हेतु प्रतिसार निरीक्षक व सम्बंधित प्रशिक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के क्रम में यू0पी0 -112 व

थानों से आये वाहनों की गहनता से चेकिंग की गयी तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण / सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी चेकिंग की गयी तथा पीआरवी कर्मियों को अपने कर्तव्य के बारे में सजग रहने के लिए निर्देशित किया गया। तदोपरान्त क्वार्टर गार्द की सलामी लेते हुए क्वार्टर गार्द एवं शस्त्रागार चेक किया गया । इसके उपरान्त स्टोर रुम, परिवहन शाखा, बैरक / आरटीसी बैरक, पुलिस मेस, भोजनालय, शौचालय, वाहन


पार्किंग इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस लाइन में बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही स्टोर रुम, परिवहन शाखा, गणना कार्यालय के ड्यूटी रजिस्टर एवं अभिलेखों के बेहतर रखरखाव व वहां नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण से कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए व इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपड़ भी किया गया । इस मौके पर पुलिस उप

महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी, यातायात पुलिस बल, थानों से आये पीआरवी वाहनों के कर्मचारीगण, पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस बल, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal