संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। आगे गड्ढे है सम्भलकर चलना सड़क पर बना गड्ढे आपके लिए दुर्घटना का आमंत्रण कर रहा है। यह हाल राबर्ट्सगंज चुर्क मुख्य मार्ग की है इस सड़क पर इन दिनों दर्जनों जगहों पर गड्ढे बन गया है जो बारिश होते ही इन गड्ढों में तालाब का रूप ले लेता है। उस स्थान पहुंचते ही वाहन चालक व वाहन पर सवार यात्रियों का रोंगटे खड़े हो जाता है।
राबर्ट्सगंज चुर्क मुख्य मार्ग की सड़क पर इन दिनों गड्ढे बन गए हैं बारिश होते ही ये गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं। उस स्थान

पर पहुंचते ही वाहन चालक व यात्रियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इससे लोगो व वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी की सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग के अधिनस्थ अधिकारी अपने क्षेत्र में सड़क की मरम्मत करवाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं। यह मार्ग तीन वर्ष पूर्व ही बना है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन भारी वजन लिए आवागमन करते हैं। उसके अलावे बड़े अधिकारी व नेताओं

समेत मंत्रियों के वाहन इस पर से होकर आते जाते रहते हैं। उसके बाद भी किसी का ध्यान इन गड्ढों की ओर नहीं है। इस मुख्य मार्ग पर अवस्थित गांव के निवासियों का कहना है कि सड़क के निर्माण हुए तीन साल भी नहीं हुए हैं। कई जगह सड़क पर गढ्ढे बन गये है। ठेकेदार निर्माण कार्य पूरा कर चला गया जबकि सड़क ने जवाब दे दिया है घर के सामने सड़क पर गड्ढे होने से बरसात का पानी जम जाता है। उस पानी में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है तो गंदा पानी का छींटा उन्हें जरूर पड़ता है। इन गड्ढों के पास हमेशा दुर्घटना होती रहती है। इससे कई लोगों की जान जा चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal