विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विंढमगंज में सोमवार शाम तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान कई बिजली के खंबे और पेड़ टूटकर गिर गये। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के छप्परों को
नुकसान पहुंचा। मौसम के करवट लेने से क्षेत्रों में शाम को तेज हवा आंधी चली और बारिश हुई। तूफान ने कई पेड़ों को उखाड़ फेंका जिससे विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। कुछ समय के लिए ही आंधी और तेज बारिश हुई लेकिन इस दौरान काफी नुकसान पहुंचा दिया, मुख्य रूप से विद्युत विभाग को क्षति
पहुंचाई, टूटे पेड़ बिजली के खंभों में जा गिरे जिससे तार टूट गए और बारिश-तूफान में कितना नुकसान हुआ है कहा नहीं जा सकता है, लेकिन फिलहाल खंभों, लाइनों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। वही संजय लाइन मैन बताया कि जो भी संसाधन उपलब्ध है, उनके जरिए विद्युत विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ कार्य करने में जुटी हुई है कब तक विद्युत की सप्लाई चालू होगा यह कह पाना मुश्किल है!